गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market fell for the sixth consecutive day
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (17:10 IST)

Share Bazaar लगातार 6ठे दिन धड़ाम, Sensex 638 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : स्थानीय शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 638 अंक और लुढ़क गया। वहीं एनएसई निफ्टी 219 अंक के नुकसान में रहा। वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी के बीच एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़ी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया।
 
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 638.45 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,050 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 962.39 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 218.85 अंक यानी 0.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,795.75 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, भारतीय बाजार में गिरावट का दौर जारी है...अधिक मूल्यांकन के कारण बाजार में व्यापक आधार पर गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशक चीन की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इसका कारण आकर्षक मूल्यांकन और प्रोत्साहन उपाय हैं।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.68 डॉलर प्रति बैरल रहा। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।
 
नायर ने कहा कि निवेशक अपने शेयरों में निवेश का मूल्यांकन कर रहे हैं और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी बढ़ गई है। वैश्विक स्तर पर बढ़ते तनाव के बीच तेल की बढ़ती कीमत अल्पावधि में घरेलू अर्थव्यवस्था के लिए एक और चुनौती बन गई है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 9,896.95 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 8,905.08 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की लिवाली की। सेंसेक्स ने शुक्रवार को 808.65 अंक का गोता लगाया जबकि एनएसई निफ्टी 235.50 अंक टूटा था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
जनसंपर्क सोसायटी ऑफ इंडिया फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित