गिरावट से उबरा शेयर बाजार
मुंबई। आर्थिक सर्वेक्षण में अगले कुछ वर्षों में आर्थिक विकास की रफ्तार आठ प्रतिशत को पार कर जाने तथा सकारात्मक वैश्विक संकेत से घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की गिरावट से उबरने में कामयाब रहे और करीब एक फीसदी तक मजबूत हो गए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 178.30 अंक यानी 0.78 फीसदी मजबूत होकर 23 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 23154.30 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 59.15 अंक यानी 0.85 प्रतिशत मजबूत होकर सात हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 7029.75 अंक पर बंद हुआ।
सरकार द्वारा संसद में आज पेश आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष में देश की विकास दर 7.6 प्रतिशत तथा अगले वित्त वर्ष में सात से 7.75 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है। साथ ही कहा गया है कि अगले कुछ साल में यह आठ फीसदी को पार कर जाएगी। इससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
बीएसई की बड़ी एवं मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 0.30 फीसदी उछलकर 9572.68 अंक पर पहुँच गया। हालाँकि, छोटी कंपनियों में गिरावट दर्ज की गई। स्मॉलकैप 0.45 फीसदी फिसलकर 9555.23 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 फायदे में रहीं जबकि शेष 11 को नुकसान उठाना पड़ा।
कोल इंडिया को सर्वाधिक 3.96 प्रतिशत का मुनाफा हुआ। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एनटीपीसी और एलएंडटी को भी दो प्रतिशत से अधिक फायदा हुआ। बजाज ऑटो को सर्वाधिक 3.49 प्रतिशत का नुकसान हुआ।
बीएसई में कुल 2653 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1041 बढ़त में रहे जबकि 1443 गिरकर बंद हुए। 169 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1425 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 524 बढ़त में तथा 838 गिरावट में रहे जबकि 63 के शेयर अपरिवर्तित रहे।
बीएसई के समूहों में अधिकांश बढ़त में रहे। कुल 20 में से 14 समूहों की कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि शेष छह में गिरावट दर्ज की गई। धातु समूह को सर्वाधिक 1.66 प्रतिशत का फायदा हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण विदेशी बाजारों में आज तेजी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.30 प्रतिशत चढ़ गया।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.08 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.95 प्रतिशत एवं हांगकांग का हैंगसेंग 2.52 प्रतिशत की बढ़त में रहे। यूरोपीय बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई शुरुआती कारोबार में 1.32 फीसदी चढ़ा।
सेंसेक्स 165.08 अंक मजबूत होकर 23 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार हरे निशान में 23141.08 अंक पर खुला। पूरे दिन यह 23 हजार के ऊपर ही बना रहा। इसका दिवस का निचला स्तर 23021.94 अंक रहा। एशियाई बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर यह बढ़ता हुआ 23229.91 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुँचा और अंतत: कारोबार की समाप्ति पर गत दिवस के मुकाबले 178.30 अंक मजबूत होकर 23154.30 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी भी कल की तुलना में 68.40 अंक चढ़कर 7039 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान दिवस के निचले स्तर 6985.10 अंक तथा उच्चतम स्तर 7052.90 अंक को छूता हुआ यह गुरुवार के मुकाबले 59.15 अंक मजबूत 7029.75 पर बंद हुआ। (वार्ता)