सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. National Stock Exchange
Written By
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 4 मई 2017 (17:54 IST)

बैंकिंग की दमदार तेजी से नए शिखर पर निफ्टी

बैंकिंग की दमदार तेजी से नए शिखर पर निफ्टी - National Stock Exchange
मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक की 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ पूरे बैंकिंग सेक्टर में जबरदस्त लिवाली और दवा कंपनियों में लौटी मजबूती से गुरुवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.51 प्रतिशत यानी 47.95 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर 9,359.90 अंक पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 0.77 प्रतिशत यानी 231.41 अंक की तेजी में अब तक दूसरे उच्चतम स्तर 30,126.21 अंक पर रहा।
 
आईसीआईसीआई बैंक के बुधवार को घोषित परिणाम के अनुसार 31 मार्च को समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा बढ़कर 5 गुना हो गया। साल-दर-साल आधार पर यह 406.71 करोड़ रुपए से 5 गुना होकर 2,082.75 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसके निदेशक मंडल ने 2 रुपए अंकित मूल्य के हर 10 शेयर पर शेयरधारकों को एक बोनस शेयर जारी करने की भी मंजूरी दी है। इससे गुरुवार सुबह से ही कंपनी के शेयरों में निवेशकों ने खूब लिवाली की। उसके शेयर 9.24 प्रतिशत चढ़कर 297.95 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गए। इसके अलावा एक्सिस बैंक में साढ़े 3 फीसदी और भारतीय स्टेट बैंक में 3 फीसदी से अधिक की तेजी रही।
 
सेंसेक्स 174.92 अंक की बढ़त में 30,069.72 अंक पर खुला और इसके बाद पूरे दिन 30 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर बना रहा। दोपहर बाद 30,007.40 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद इसमें लगातार और मजबूती देखी गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 30,169.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूकर यह गत दिवस की तुलना में 231.41 अंक ऊपर 30,126.21 अंक पर बंद हुआ। यह 26 अप्रैल के बाद का सूचकांक का उच्चतम बंद स्तर भी है। 26 अप्रैल को सेंसेक्स 30,133.35 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।
 
निफ्टी भी 49 अंक की तेजी में 9,360.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,323.25 अंक के दिवस के निचले और 9,365.65 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह बुधवार के मुकाबले 47.95 अंक की तेजी के साथ 9,359.90 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आधार मामला : सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित