मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Corona virus, stock market, sensex, कोरोना वायरस, शेयर बाजार, सेंसेक्स
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (09:50 IST)

शेयर बाजारों में बरकरार कोरोना वायरस की दहशत, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव

शेयर बाजारों में बरकरार कोरोना वायरस की दहशत, सेंसेक्स और निफ्टी में उतार-चढ़ाव - Corona virus, stock market, sensex, कोरोना वायरस, शेयर बाजार, सेंसेक्स
मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कोरोना वायरस की दहशत बरकरार है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन बिकवाली के दवाब में क्रमश: 450 और 75 अंक नीचे हैं।
 
सत्र की शुरुआत में हालांकि सेंसेक्स सोमवार के बंद 31390.07 अंक की तुलना में 31611.57 अंक पर 221.50 अंक मजबूत खुला और बढ़कर 31831.63 अंक तक चढ़ गया।
 
कारोबार के चंद ही मिनटों में बाजार में बिकवाली बढ़ गई और सेंसेक्स 31000 अंक से नीचे लुढ़ककर 30980.83 अंक पर आ गया।

हालांकि लिवाली-बिकवाली की उठापटक में सेंसेक्स फिर मजबूत होकर कल की तुलना में फिलहाल दस अंक ऊपर है। निफ्टी 9122.40 अंक पर 75 अंक नीचे है। 
 
सोमवार को कोरोना वायरस के बढ़ने और यूएस फेडरल के ब्याज दरों में कटौती के बाद सेंसेक्स में तेज गिरावट आई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2713.41 अंक गिरकर 31,390.07 पर बंद हुआ।
ये भी पढ़ें
आयकर विभाग की अंतिम चेतावनी, 31 मार्च तक आधार-पैन लिंक करवाना अनिवार्य नहीं तो हो जाएगा ब्लॉक