शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE shares rise over 48% after it makes debut on NSE
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017 (13:59 IST)

एनएसई पर बीएसई की धमाकेदार एंट्री

एनएसई पर बीएसई की धमाकेदार एंट्री | BSE shares rise over 48% after it makes debut on NSE
मुंबई। देश के सबसे बड़े शेयर बाजार बीएसई के शेयर एनएसई पर 34.62 फीसदी के प्रीमियम के साथ 1085 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ है जबकि इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 806 रुपए था।
 
कारोबार के दौरान बीएसई के शेयर खबर लिखे जाने तक 1200 रुपए के उच्चतम और 1,085 रुपए के निचले स्तर तक गए। बीएसई ने 25 जनवरी तक आईपीओ के जरिये 1,243 करोड़ रुपए जुटाए थे। बीएसई के आईपीओ 23 से 25 जनवरी तक जारी किए गए थे।
 
बीएसई ने जिस शानदार तरीके से एनएसई में एंट्री की है उससे निवेशकों को भरपूर फायदा मिलेगा। किसी भी निवेशक ने बीएसई के आईपीओ में अगर निवेश किया होता तो उसको करीब 279 रुपए प्रति शेयर का फायदा होता।
 
देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज बीएसई पर करीब 3,000 कंपनियां कारोबार करती हैं। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से यह दुनिया का दसवां सबसे बड़ा शेयर बाजार है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,14,50,863 करोड़ रुपए है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
OMG! बच्चे ने ब्रेक लगाकर रोकी बस, बड़ा हादसा टला