निफ्टी फिसला, सेंसेक्स 130 अंक टूटा
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर आईटी, टेक और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से सोमवार को निफ्टी तथा सेंसेक्स शीर्ष स्तर से फिसल गए।
पिछले कारोबारी दिवस में अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर बंद होने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत यानी 130.25 अंक टूटकर 29,518.74 अंक पर आ गया। निफ्टी भी अब तक के शीर्ष स्तर से 0.36 प्रतिशत यानी 33.20 अंक उतरकर 9,126.85 अंक पर आ गया।
डॉलर की तुलना में रुपए में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के कारण आईटी और टेक कंपनियों पर दबाव है। सेंसेक्स पर इंफोसिस का दबाव सर्वाधिक रहा। इसके शेयर 1.87 प्रतिशत उतर गए। बैंकिंग कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.41 प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 2 प्रतिशत टूटे। वोडाफोन के आइडिया में विलय की घोषणा के बाद पहले तो आइडिया के शेयर 14 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए, लेकिन बाद में इसमें 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही।
सेंसेक्स 4.55 अंक की बढ़त में 29,653.54 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 29,699.48 अंक के दिवस के उच्चतम और 29,482.40 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 130.25 अंक टूटकर 29,518.44 अंक पर बंद हुआ।
निफ्टी 6.90 अंक की तेजी में 9,166.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,167.60 अंक तथा निचला स्तर 9,116.30 अंक रहा। बिकवाली के दबाव में गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 33.20 अंक उतरकर यह 9,126.85 अंक पर रहा।
बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,916.79 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत चढ़कर 14,054.99 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई की 3,023 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,442 में गिरावट तथा 1,353 में तेजी रही जबकि 228 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुए। (वार्ता)