• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अगस्त 2019 (10:05 IST)

कश्मीर को लेकर हलचल, 525 अंक गिरा सेंसेक्स

कश्मीर को लेकर हलचल, 525 अंक गिरा सेंसेक्स - Bombay Stock Exchange
मुंबई। जम्मू-कश्मीर में बदलते हालात के मद्देनजर घरेलू शेयर बाजारों में निवेशकों का विश्वास डगमगा गया और चौतरफा बिकवाली के बीच प्रमुख सूचकांकों में भारी गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयर वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 525 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 148 अंक तक लुढक गया।

बाजार में शुरू से ही गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 276.05 अंक लुढ़कर 36842.17 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 36593.32 अंक तक उतर गया। खबर लिखे जाते तक सेंसेक्स पिछले करोबारी दिवस की तुलना में 446.36 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की गिरावट में 36671.86 अंक पर था।

निफ्टी भी 101.45 अंक टूट कर 10895.80 अंक पर खुला और 10836.50 अंक तक उतर गया। निफ्टी खबर लिखे जाते समय 10839.80 अंक पर था। सेंसेक्स में आईटी और टेक की 3 कंपनियों को छोड़कर अन्य सभी 27 कंपनियां गिरावट में थीं।
ये भी पढ़ें
कश्मीर पर जारी उठापटक के बीच बीते कुछ घंटों की सिलसिलेवार कहानी