मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 जुलाई 2019 (12:15 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी फिर 11300 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स चढ़ा, निफ्टी फिर 11300 के पार - Bombay Stock Exchange
मुंबई। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच जुलाई डेरिवेटिव की समाप्ति से पहले एचडीएफसी एवं इंफोसिस के शेयरों में उछाल से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से अधिक चढ़ गया। वहीं निफ्टी फिर 11300 के पार हो गया।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह 9:45 बजे 309.16 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,156.81 अंक पर था और निफ्टी 81.15 अंक यानी 0.72 फीसदी चढ़कर 11,352.45 अंक पर था। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 135.09 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2 माह के निम्न स्तर यानी 37,847.65 अंकों पर बंद हुआ था।

इसी तरह निफ्टी भी 59.75 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 11,271.30 अंक पर बंद हुआ था। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, सनफार्मा, वेदांता, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और मारुति के शेयरों में 2.35 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, कोटक बैंक, येस बैंक, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी एवं एमएंडएम के शेयर 2.28 प्रतिशत तक टूट गए।

अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स, हेंगसेंग, निक्की और कोस्पी प्रारंभिक सत्रों में बढ़त के साथ खुले। शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़े के मुताबिक, बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुद्ध आधार पर 1,393.71 करोड़ रुपए के शेयरों की लिवाली की एवं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,140.26 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
ये भी पढ़ें
अभिनेता को मिली हत्या की धमकी, मॉब लिंचिंग के खिलाफ उठाई थी आवाज