सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2019 (17:04 IST)

बिकवाली से शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, लगातार तीसरे दिन फिसला

बिकवाली से शेयर बाजार ने गंवाई बढ़त, लगातार तीसरे दिन फिसला - Bombay Stock Exchange
मुंबई। टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलिवर और एचडीएफसी जैसी दिग्गज कंपनियों में आखिरी आधे घंटे में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और लगातार तीसरे दिन गिरावट में बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 28.12 अंक की बढ़त में 39,009.55 अंक पर खुला और लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहा, लेकिन आईटी और टेक के साथ एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों में रही गिरावट से आखिरी घंटे में लाल निशान में उतर गया।
 
कारोबार की समाप्ति से पहले 38,920.17 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 18.17 अंक यानी 0.05 प्रतिशत नीचे 38,963.26 अंक पर बंद हुआ, जो 25 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है। इस दौरान सेंसेक्स का दिवस का उच्चतम स्तर 39,172.76 अंक रहा। सूचकांक की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 12 के लाल निशान में रहे।
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.15 अंक की गिरावट में 11,722.60 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,770.90 अंक और निचला स्तर 11,699.35 अंक रहा। अंत में यह गुरुवार के मुकाबले 12.50 अंक यानी 0.11 प्रतिशत टूटकर 11,712.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 25 कंपनियों के शेयर हरे और शेष 25 के लाल निशान में बंद हुए।
 
मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.10 प्रतिशत फिसलकर 14,783.35 अंक और स्मॉलकैप 0.31 प्रतिशत लुढ़ककर 14,548.15 अंक पर आ गया। बीएसई में कुल 2,704 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,477 के शेयरों में बिकवाली और 1,037 में लिवाली का जोर रहा जबकि 190 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
ये भी पढ़ें
वैश्विक स्तर पर नरमी से बाजार में रही गिरावट, जानिए सोने-चांदी के भाव