मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (16:23 IST)

लिवाली के दम पर सेंसेक्स में रही तेजी, निफ्टी भी उछला

लिवाली के दम पर सेंसेक्स में रही तेजी, निफ्टी भी उछला - Bombay Stock Exchange
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और बजाज ऑटो के शेयरों में हुई लिवाली के दम पर सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी में बंद हुए। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.31 अंक की बढ़त में 36,582.74 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.60 अंक की तेजी के साथ 10,912.25 अंक पर बंद हुआ।


सेंसेक्स गिरावट के साथ 36,456.22 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,622.77 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,225.48 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.31 फीसदी की तेजी में 36,582.74 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 12 तेजी में और 18 गिरावट में रहीं। शुरुआती पहर में गिरावट को झेलने वाला सेंसेक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रही तेजी के दम पर हरे निशान में वापस लौटा।

निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। यह भी गिरावट के साथ 10,876.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,927.90 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,814.15 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,912.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियां गिरावट में और 18 तेजी में रहीं।

दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली का दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.82 प्रतिशत यानी 119.98 अंक की गिरावट के साथ 14,521.40 अंक पर और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत यानी 162.69 अंक की गिरावट के साथ 13,787.76 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,761 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1,776 में गिरावट और 781 में तेजी रही जबकि 204 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।