बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 22 दिसंबर 2009 (00:12 IST)

सोमदेव और बोपन्ना को वाइल्ड कार्ड

सोमदेव देववर्मन
भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और रोहन बोपन्ना को अगले माह यहाँ खेले जाने वाले चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुषों के मुकाबले के मुख्य ड्रॉ में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश मिल गया है।

एटीपी की रैंकिंग में सोमदेव इस समय 126 वें स्थान पर काबिज हैं जबकि बोपन्ना की रैंकिंग 398 है।

इसके अतिरिक्त स्पेन के कार्लोस मोया को भी एकल एवं युगल दोनों ही मुकाबले में वाइल्ड कार्ड के जरिये प्रवेश दिया गया है। वह चोट की वजह से पिछले कुछ समय से टेनिस कोर्ट से दूर रहे थे।

मोया भारत के उभरते हुए खिलाड़ी यूकी भांबरी के साथ युगल मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे जबकि भारतीय खिलाडी सनम सिंह सोमदेव के साथ मिलकर युगल मुकाबले में चुनौती पेश करेंगे। (वार्ता)