Last Modified: नई दिल्ली ,
सोमवार, 21 दिसंबर 2009 (23:49 IST)
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 1126 को प्रशिक्षण
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए सरकार की सात सौ करोड़ रुपए की टीमों की तैयारी की योजना के तहत विभिन्न 18 खेलों के कोर 1126 खिलाड़ियों को देश विदेश के 192 कोचों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस योजना के तहत राष्ट्रमंडल खेलों की सभी स्पर्धाओं में पदक जीतने की उम्मीद वाले संभावित खिलाड़ियों को देश और विदेश में ट्रेनिंग का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाया जा रहा है।
इस योजना के तहत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव हासिल करने के लिए विदेश भेजने का शत-प्रतिशत खर्च सरकार उठा रही है।
खेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार समय समय पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा भी की जा रही है। राष्ट्रमंडल खेलों की विभिन्न 17 स्पर्धाओं के लिए कोर ग्रुप के 652 पुरूष और 474 महिला खिलाड़ी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों प्रशिक्षण देने में 26 विदेशी और 166 भारतीय कोचों की सहायता ली जा रही है।
इस योजना का फायदा सबसे ज्यादा एथलेटिक खेल को मिला, जिसके 171 खिलाड़ी प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं इनको प्रशिक्षण देने में आठ विदेशी कोच में लगे हुए है जबकि तैराकी के 105 और निशानेबाजी के लिए 146 खिलाड़ियों प्रशिक्षण दिया जा रहा है। (भाषा)