• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: लंदन , रविवार, 29 नवंबर 2009 (19:02 IST)

हार के साथ ही भूपति-नोल्स की जोड़ी खत्म

हार के साथ ही भूपति-नोल्स की जोड़ी खत्म -
FILE
भारत के महेश भूपति और बहामा के मार्क नोल्स की जोड़ी को एटीपी वर्ल्ड टूर के सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका के बॉब और माइक ब्रायन बंधुओं के हाथों हार का समाना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही लंबे अरसे से चली आ रही भूपति और नोल्स की जोड़ी भी अब खत्म हो गई है।

ब्रायन बंधुओं ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त भूपति और नोल्स की जोड़ी को लगातार सेट में 6-4, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना लिया, जहाँ उनका मुकाबला मैक्स मिर्नी और एंडी रैम की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।

भूपति और नोल्स की जोड़ी इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन और यूएस ओपन में उपविजेता रही थी। अगले सत्र में भूपति मिर्नी के साथ जोड़ी बनाएँगे जबकि नोल्स मार्डी फिश के साथ खेलेंगे।

64 मिनट तक चले इस मैच में भूपति और नोल्स की जोड़ी इस मुकाबले में पूरी तरह बैकफुट पर नजर आई। ब्रायन बंधुओं ने शुरू से ही अपने विपक्षी पर दबाव बनाए रखा। अपनी ताकतवर सर्विस से उन्होंने भूपति और नोल्स की जोड़ी काफी परेशान किया।

हालाँकि भारतीय और बहामी जोड़ी ने पहले ही गेम में ब्रायन बंधुओं की सर्विस तोड़ी लेकिन उसके बाद मैच उनके हाथ से निकल गया।

फिर पहले सेट के दसवें गेम में बॉब ब्रायन का शॉट नेट के ठीक ऊपर जाकर गिरा और गेंद दूसरी तरफ बेसलाइन पर गिरी और इस तरह ब्रायन बंधुओं ने यह सेट आसानी से 6-4 से जीत लिया।

दूसरे सेट में भूपति और नोल्स ने ब्रायन बंधुओं को कड़ी टक्कर दी और दसवें गेम तक कोई भी जोड़ी कोई ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर पाई थी, लेकिन ब्रायन बंधुओं ने अपने खेल के स्तर को उठाते हुए अंतिम गेम को जीतते हुए मुकाबला 6-4 से जीत लिया। (वार्ता)