शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

बाईचुंग भूटिया का खेलना अनिश्चित

बाईचुंग भूटिया का खेलना अनिश्चित -
बाइचुंग भूटिया और मोहन बागान के बीच चल रहे विवाद के अभी तक अनसुलझे रहने से भारतीय टीम के कप्तान का मंगलवार को सीरिया के अल करामाह के खिलाफ होने वाले एएफसी कप के मुकाबले में खेलना अनिश्चित है।

भारत के शीर्ष स्ट्राइकर को 14 मई को कारण बताओ नोटिस दिया गया था और उससे जलपाईगुड़ी में हुए प्रदर्शन मैच और टीम के कई अभ्यास सत्र से बाहर रहने का कारण पूछा गया था। बागान के महासचिव अंजन मित्रा ने भूटिया को कड़े शब्दों में ई-मेल भेजा था और इसमें भूटिया को कप्तान के बजाय अनुबंधित खिलाड़ी कहा गया है।

उन्हें नोटिस मिलने के अगले 48 घंटों में जवाब नहीं दिए जाने तक टीम के साथ अभ्यास करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालाँकि बाइचुंग ने अभी तक जवाब नहीं दिया है। बाइचुंग के बारे में मित्रा ने कहा कि उनकी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है।

जब उनसे 19 मई को होने वाले मैच में भूटिया की उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सभी कुछ उन्हीं पर निर्भर करता है। इस बारे में बागान के कोच करीम बेनचेरिफा ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।