गुरुवार, 6 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. कार्तिकेयन को स्प्रिंट रेस में तीन अंक
Written By भाषा

कार्तिकेयन को स्प्रिंट रेस में तीन अंक

Karikeyan got 3 points in Sprint Race | कार्तिकेयन को स्प्रिंट रेस में तीन अंक
भारत के नरेन कार्तिकेयन स्प्रिंट रेस में छठे स्थान पर रहते हुए तीन अंक बनाकर राहत महसूस कर रहे हैं लेकिन उन्हें एवन ग्राँ.प्री. के पुर्तगाल चरण की फीचर रेस पूरी नहीं कर पाने की निराशा भी है।

कार्तिकेयन ने कहा रेस के बारे में मेरी प्रतिक्रिया मिश्रित है। उन्होंने कहा कि हमने दो बेहतरीन रेस की। दुर्भाग्यवश पहिए के बियरिंग में दिक्कत के कारण हम फीचर रेस पूरी नहीं कर सके लेकिन दोनों रेसों में एवन टीम इंडिया की कारों की गति बेहतरीन थी।

पुर्तगाल के अल्ग्रेव में ग्रिड में नौवें स्थान से शुरुआत करते हुए कार्तिकेयन छठे स्थान पर रहे और टीम को तीन अंक दिलाए। वह हालाँकि शीर्ष पाँच ड्राइवरों में पहुँचने के बावजूद पहिए की बियरिंग में दिक्कत के कारण फीचर रेस पूरी नहीं कर सके।