शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. सानिया पहले ही दौर में बाहर
Written By वार्ता
Last Modified: पोंटे वेड्रा बीच (वार्ता) , बुधवार, 8 अप्रैल 2009 (09:47 IST)

सानिया पहले ही दौर में बाहर

Sania makes first round exit | सानिया पहले ही दौर में बाहर
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा यूक्रेन की एलोना बोंदारेंको से लगातार सेटों में हारकर एमपीएस ग्रुप चैंपियनशिप के पहले ही दौर से बाहर हो गईं।

गैर वरीयता प्राप्त सानिया सोमवार को खेले गए इस मैच में बोंदारेंको के खिलाफ कोई चुनौती पेश नहीं कर पाईं और इस मुकाबले को 4-6, 3-6 से हार बैठीं। यह पिछले कुछ समय से जारी सानिया की असफलता की एक और कड़ी है।

दूसरी तरफ बोंदारेंको को दूसरे दौर में अपनी ही बहन कैटरीना बोंदारेंको का सामना करना होगा। कैटरीना ने पहले दौर के अपने मैच में बारबरा जालावोवा स्ट्राइकोवा को 7-6, 6-2 से मात दी।