शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

सानिया सोनी एरिक्सन ओपन से बाहर

सानिया सोनी एरिक्सन ओपन से बाहर -
खराब दौर से गुजर रही भारतीय स्टार सानिया मिर्जा 45 लाख डॉलर इनामी सोनी एरिक्सन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में दुनिया में 65वें नंबर की फ्रांसीसी खिलाड़ी मैथिल्डे जानसन से हार गईं।

वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाली सानिया इस कड़े मुकाबले के विषम क्षणों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उन्हें यह मैच 6-1, 6-7, 6-7 से गँवाना पड़ा।

युवा टेनिस स्टार युकी भांबरी भी पुरुष वर्ग के पहले दौर में बाहर हो गए। उन्हें अर्जेन्टीना के डियगो जुनक्वेरा ने एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में 6-4, 6-3 से हराया।

सानिया पिछले सप्ताह इंडियन वेल्स में भी दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं। दुनिया में 100वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी अब युगल में अपना भाग्य आजमाएँगी, जिसमें उन्होंने चीनी ताईपे की चिया जुंग चुआंग से जोड़ी बनाई है। उनका मुकाबला पहले दौर में चेक गणराज्य की इवेटा बेनेसोवा और बारबोरा स्ट्रीकोवा जालावोवा से होगा।