केरल में अभिनव बिंद्रा सम्मानित
केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन ने यहां एक नागरिक अभिनंदन समारोह में बीजिंग ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले राइफल निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को सम्मानित किया।बिंद्रा के केरल के कोच सनी थामस को राज्य सरकार ने 5 लाख रुपए का नगद पुरस्कार दिया। अभिनव के पिता डॅ. अभिजीत बिंद्रा और थामस को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अच्युतानंदन ने कहा कि अभिनव के राज्य में आने से केरल के खिलाड़ी प्रोत्साहित होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य में खेल को बढ़ावा देने के लिए नौकरी में खिलाड़ियों को कोटा सालाना 20 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है।अभिनव ने खुद को सम्मानित करने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर राज्य के खेलमंत्री एम. विजयकुमार और खेल परिषद के अध्यक्ष टीम पी दासन भी मौजूद थे।