मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 23 नवंबर 2010 (15:55 IST)

कोटला विश्वकप के लिए फिट घोषित

एक वर्ष का प्रतिबंध लगा था

कोटला विश्वकप के लिए फिट घोषित -
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने राजधानी के फिरोजशाह कोटला मैदान का एक साल का वनवास खत्म करते हुए इसे अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विश्वकप के लिए फिट घोषित कर दिया है।

आईसीसी ने पिच सलाहकार एंडी एटकिंसन की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को कोटला पर से प्रतिबंध हटा दिया। इसके साथ ही इस मैदान में विश्वकप के चार मैचों की मेजबानी का रास्ता साफ हो गया है।

उल्लेखनीय है कि कोटला मैदान पर गत वर्ष दिसंबर में भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैच को पिच के खतरनाक होने के कारण रद्द कर देना पड़ा था जिसके बाद आईसीसी ने इस पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की पिच समिति के अध्यक्ष वेंकट सुंदरम के मार्गदर्शन में कोटला की पिच को दोबारा तैयार किया गया और पिछले महीने से इसमें घरेलू मैच खेले जा रहे हैं।

एटकिंसन ने पिछले हफ्ते कोटला की पिच का बारीकी से निरीक्षण किया था और उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही आईसीसी ने कोटला का वनवास खत्म किया।

आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर डेविड रिचर्डसन ने कहा कि कोटला की पिच को नए सिरे से तैयार किया है और हम इससे पूरी तरह संतुष्ट हैं। कोटला की पिच को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप तैयार किया गया है और अगले वर्ष पहली जनवरी से इसे अंतरराष्ट्रीय आयोजन स्थल का रुतबा फिर से हासिल हो जाएगा। (वार्ता)