सहवाग हमारे लिए बड़ी बाधा-समरवीरा
श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलन समरवीरा ने कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को कल जल्दी आउट करना तीसरे क्रिकेट टेस्ट में मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी बाधा है।नाबाद 137 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को पहली पारी में 425 रन के स्कोर तक पहुँचाने वाले समरवीरा ने कहा कि कल सुबह का सत्र अहम होगा जो मैच की आगे की स्थिति तय करेगा।दाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि पूरी पारी के दौरान प्रज्ञान ओझा ने अच्छी गेंदबाजी की और ईशांत शर्मा ने भी। लेकिन सहवाग बड़ी बाधा नजर आते हैं। अगर वह आउट हो जाते हैं तो काफी चीजें बदल जाएगी। इस पिच पर वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी है जो एसएससी से पूरी तरह अलग है।उन्होंने कहा कि हम अब भी 250 रन से आगे हैं। अगर हम कुछ विकेट चटका पाए तो मैच में वापसी कर लेंगे। सूरज रणदीव काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और फिलहाल उन्हें खेलना काफी मुश्किल है।सहवाग ने आज 87 गेंद में नाबाद 97 रन की पारी खेली और वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर क्रीज पर डटे हुए थे।समरवीरा ने कहा कि आज का उनका शतक विशेष है क्योंकि यह मुश्किल हालातों में बनाया गया है।