बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल पर बरसे बाल ठाकरे

शिवसेना
FILE
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा कि क्रिकेट को बचाने के लिए विवादास्पद इंडियन प्रीमियर लीग पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

उन्होंने एक बयान में कहा कि विवादास्पद आईपीएल के आयुक्त ललित मोदी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर ने भद्रजनों के खेल के खेल को बदनाम कर दिया है। क्रिकेट को बचाने के लिए आईपीएल पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि अगर उसे लोकप्रिय खेल के बारे में वास्तव में चिंता है तो उसे तत्काल बीसीसीआई समर्थित दौलत से भरपूर टूर्नामेंट पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

ठाकरे ने कहा कि सारा विवाद धन के इर्दगिर्द है। लिहाजा आईपीएल-3 में शामिल सभी क्रिकेटरों की जाँच होनी चाहिए। उन्होंने आईपीएल फ्रेंचाइजी में भारी मात्रा में धन लगाने वाले अभिनेताओं और व्यवसायियों की सम्पत्ति की जाँच की भी माँग की। (भाषा)