रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मोदी को हर फैसला मानना होगा-पवार

मोदी को हर फैसला मानना होगा-पवार -
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने साफ कर दिया कि ललित मोदी को 26 अप्रैल को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल में लिया जाने वाला हर फैसला मानना होगा

आईपीएल को लेकर हाल में उठे सियासी तूफान के बाद यहाँ पहुँचे पवार ने बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से करीब डेढ़ घंटे तक विचार-विमर्श कर भावी रणनीति तय की।

पवार ने कहा कि आईपीएल-3 के समापन के अगले दिन 26 अप्रैल को गवर्निंग काउंसिल की बैठक होगी, जिसमे मोदी के बारे में फैसला किया जाएगा1

बीसीसीआई अध्यक्ष के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा कि बीसीसीआई का सदस्य होने के नाते मोदी को गवर्निंग काउंसिल का हर फैसला मानना होगा। गवर्निंग काउंसिल क्रिकेट के हित में ही कोई फैसला करेगी।

उन्होंने इस फैसले के बारे में कुछ भी कहने से इनकार करते हुए कहा कि गवर्निंग काउंसिल का निर्णय सर्वसम्मति से लिया जाएगा। (वार्ता)