शशि थरूर मामले में मोदी की सफाई
कोच्चि भी अपने मालिकों के बारे में नहीं जानता
कोच्चि की फ्रेंचाइजी को लेकर विदेश राज्य मंत्री शशि थरुर के साथ विवाद में पड़े इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष एवं कमिश्नर ललित मोदी ने इस फ्रेंचाइजी के मालिकों पर हमला बोला और कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फ्रेंचाइजी के मालिकों पर प्रश्नचिह्न लग गया है।मोदी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा इससे पहले की सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों के बारे में हमें पता रहता था। वे प्रेस कॉन्फ्रेंस और बैठकों में आते हैं लेकिन जहां तक कोच्चि का सवाल है, इसके मालिकों को लेकर सवाल उठना लाजमी है।एक सवाल के जवाब में मोदी ने कहा कि आईपीएल में अभी आठ टीमें हैं और हर किसी को हर टीम के मालिकों के बारे में जानकारी है लेकिन कोच्चि फ्रेंचाइजी के मामले में इसके शेयरधारकों को ही इसके मालिकों के बारे में नहीं पता है।मोदी ने इसे 'छोटा मुद्दा' करार देते हुए कहा कि यह कोई मुद्दा नहीं है और इससे आसानी से निपट लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह 25 अप्रैल को आईपीएल की समाप्ति के बाद गवर्निंग काउंसिल की एक बैठक बुलाएँगे। राजस्थान रायल्स के प्रति उनके लगाव के बारे में पूछे जाने पर आईपीएल कमिश्नर ने कहा मेरा कोई छिपा एजेंडा या गुप्त हिस्सेदारी नहीं है। मोदी ने कहा कि कोच्चि फ्रेंचाइजी को लेकर हाल में उठे विवाद से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा है और उनका काम हर फ्रेंचाइजी के शेयरधारकों के बारे में जानकारी हासिल करना है और उन्होंने वही किया जो उन्हें करना चाहिए। मोदी ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि किसी तीसरे पक्ष (शशि थरुर) को इससे क्या परेशानी हो रही है।हाल में आईपीएल में शामिल कोच्चि की नई फ्रेंचाइजी के शेयरधारकों के नाम का खुलासा करने पर शशि थरुर की ओर से गलत काम करने का आरोप लगाए जाने के बाद मोदी ने कहा आईपीएल का अध्यक्ष होने के नाते यह मेरा काम है कि मैं हर फ्रें चाइजी के शेयरधारकों के ब्यौरा रखूँ और उनकी असलियत जानूं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से बेहद आश्चर्य हो रहा है कि तीसरा पक्ष (शशि थरुर) जो शेयरधारक भी नहीं हैं और वह आईपीएल का ब्यौरा सार्वजनिक करने पर बीच में आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अखबारों में खबर आने से पहले सुनंदा पुष्कर को जानते भी नहीं थे कि वो कौन हैं?गौरतलब है कि पिछले महीने आईपीएल की टीम के लिए हुई नीलामी में कोच्चि की टीम केरल स्थित रेंदेवू स्पोर्ट्स ने खरीदी थी। इसमें क श्मीरी मूल की सुनंदा पुष्कर नामक एक महिला की भी हिस्सेदारी है जो थरुर की करीबी बतायी जा रही हैं।रेंदेवू स्पोर्ट्स के शेयरधारकों के नामों का खुलासा नहीं करने के लिए थरुर के फोन पर सवाल खडे़ करते हुए मोदी ने कहा उनकी कॉल नोट की गई है और आईपीएल ने इस पूरी बातचीत का बारीकी से अध्ययन किया है।उन्होंने कहा कि हमेशा से उनकी सबसे बड़ी चिंता यह रही है कि शेयरधारकों की पहचान और इसमें लगने में धन के स्रोत की जानकारी हासिल करना है ताकि इस प्रतियोगिता की पारदर्शिता बनी रहे क्योंकि इसमें बडे़ पैमाने पर धनराशि लगी है और यह मीडिया की नजरों में रहता है।इस मसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष शशांक मनोहर के रुख के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा मैं इस मसले पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करुँगा क्योंकि यह हमारा अंदरुनी मामला है। मैं समय आने पर इसका सही जवाब दूँगा। (वार्ता)