मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. शोएब मलिक के रिश्तेदार भारत रवाना
Written By भाषा
Last Modified: लाहौर , बुधवार, 7 अप्रैल 2010 (19:16 IST)

शोएब मलिक के रिश्तेदार भारत रवाना

Shoeb's relatives head for india | शोएब मलिक के रिश्तेदार भारत रवाना
शोएब मलिक के रिश्तेदार आयशा सिद्दिकी के साथ इस क्रिकेटर के तलाक के कुछ घंटे बाद ही टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ उनके निकाह में शामिल होने के लिए भारत रवाना हो गए। आयशा ने दावा किया था कि 2002 में उनका शोएब के साथ निकाह हुआ था।

लाहौर से भारत रवाना हुए शोएब के रिश्तेदारों में उनकी माँ सुल्ताना फारूक, भाई आदिल मलिक, बहन शाजिया इमरान और सदफ इमरान, भतीजा मेमून इमरान और भतीजी जैनाब इमरान शामिल हैं।

आदिल मलिक ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि हम काफी खुश हैं कि हम दुल्हन को अपने घर लाने के लिए भारत जा रहे हैं। हम पाकिस्तान के लोगों से हमारे लिए प्रार्थना करने को कह रहे हैं

यह पूछने पर कि परिवार ने शादी का जश्न मनाने की क्या योजना बनाई है? उन्होंने कहा इंशाअल्लाह सब कुछ पंजाबी तरीके से होगा। हम भंगड़ा करेंगे। हम पंजाबी हैं इसलिए हम निश्चित तौर पर ऐसा करेंगे। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 15 अप्रैल को होनी है और शोएब तथा उसके परिवार का दो दिन बाद पाकिस्तान लौटने का कार्यक्रम है।(भाषा)