शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. संगकारा का शतक, श्रीलंका 274/6
Written By भाषा

संगकारा का शतक, श्रीलंका 274/6

India Sri Lanka Mumbai test | संगकारा का शतक, श्रीलंका 274/6
FILE
ब्रेबोस्टेडियमेभारश्रीलंकबीयहाखेलरहतीसरनिर्णायटेस्मैचौथदिश्रीलंका ने भारत के खिलाफ पारमें 333 रनोपिछड़नबाअपनदूसरपारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 274 रन बना लिए हैं। कुमार संगकारा 133 और नुवान कुलशेखरा 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी मैच में एक दिन का खेल और होना है और श्रीलंका पर 59 रनों की लीड शेष है, जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं।

कप्ताकुमासंगकारअलावकोश्रीलंकाबल्लेबाविकेटिनहीसकासंगकारछोजमकबल्लेबाजकरतहुअपनटेस्करिया 21वाशतजमायासंगकारछोजिम्मेदारसाबल्लेबाजकरतहुभारतीगेंदबाजोप्रतिकाकियाउन्होंनअपनशतलिए 225 गेंदोसहारलियर 13 चौकछक्कलगाया

श्रीलंकस्कोर 11/0 आगखेलनशुरकिया, लेकिउसकी शुरुआत अच्छी नहीं रहीं उसके सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान मात्र 16 रन बनाकर हरभजन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

दिलशान पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी विवादास्पद निर्णय का शिकार बने। हरभजन की गेंद पर दिलशान ने पैडिंग की और अंपायर डैरल हार्पर ने उन्हें पगबाधा आउट करार दिया। रीप्ले में साफ दिखाई दिया कि गेंद लेग स्टम्प छोड़कर जा रही थी। दिलशान ने 16 रन बनाए और पहले विकेट के लिए परनावितरणा के साथ 29 रन जोड़े।

लंच के बाद परनावितरणा ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक जमाया। इसके लिए उन्होंने 136 गेंदों का सामना किया और आठ चौके जमाए। अर्धशतक पूरा करने के बाद परनावितरणा (54) श्रीसंथ की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। परनावितरणा और संगकारा ने दूसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े।

इसके बाद जहीर खान ने श्रीलंका को एक के बाद एक लगातार दो झटके दिए। जहीर ने पहले माहेला जयवर्धने (12) को विकेट के पीछे महेंद्रसिंह धोनी के हाथों में झिलवाया, इसके कुछ देर बाद ही समरवीरा (0) को पहली स्लिप में लक्ष्मण के हाथों कैच करवाया। जहीर ने अपने घातक स्पैल से श्रीलंकाई मध्यक्रम की कमर तोड़ दी।

प्रज्ञान ओझा ने एंजलो मैथ्यूस (5) को धोनी के हाथों में कैच करवाकर श्रीलंका को पाँचवाँ झटका दिया। श्रीलंकाई कप्तान ने एक छोर पर जमकर बल्लेबाजी की।

इसके बाद संगकारा और प्रसन्ना जयवर्धने (32) ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। प्रसन्ना को प्रज्ञान ओझा ने पगबाधा आउट करके भारत की जीत को और नजदीक ला दिया।

श्रीलंका पर पारी की हार का संकट मंडरा रहा था, लेकिन संगकारा के शतक ने भारत की लीड कम कर दी है।

(वेबदुनिया न्यूज)

भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड