• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मिस्बाह को टीम में चाहते हैं यूसुफ

मिस्बाह को टीम में चाहते हैं यूसुफ -
WD
FILE
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान मोहम्मद यूसुफ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में मध्यक्रम के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को टीम में शामिल करना चाहते हैं। यूनुस खान के ब्रेक लेने के बाद मोहम्मद यूसुफ को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है।

यूसुफ ने मिस्बाह को टीम में लेने की ख्वाइश जाहिर करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई पाकिस्तानी टीम अच्छी है, लेकिन यूनुस खान के नहीं होने से मध्यक्रम में खालीपन आ गया है, जिसे मिस्बाह की टीम में वापसी से पूरा किया जा सकता है।

यूसुफ ने कहा कि मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने निवेदन किया है कि मिस्बाह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में टीम में जगह दी जाए।

35 वर्षीय मिस्बाह को लगातार खराब फॉर्म के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वेंटी-20, वनडे और टेस्ट टीमों से बाहर रखा गया था। (वेबदुनिया न्यूज)