रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , सोमवार, 26 अक्टूबर 2009 (17:35 IST)

टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं अफरीदी

टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं अफरीदी -
आक्रामक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी चयनकर्ताओं से अगले साल होने वाले विश्व कप तक टेस्ट मैचों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करने को कहा है क्योंकि वह एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

अफरीदी ने कहा कि आजकल काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है और मुझे लगता है कि यह बेहतर होगा कि विश्व कप तक मैं खेल के इन दोनों प्रारूपों पर ही ध्यान केंद्रित करूँ।

इंग्लैंड में जुलाई 2006 में अपना अंतिम टेस्ट खेलने वाले अफरीदी ने कहा कि अगले दो साल पाकिस्तान क्रिकेट के लिए काफी अहम है क्योंकि इस दौरान टी20 और 50 ओवर का विश्व कप होना है।

इस ऑलराउंडर ने ‘जंग’ समाचार पत्र से कहा कि मुझे अपनी टीम को ये दोनों टूर्नामेंट जीतते हुए देखने में खुशी होगी और मुझे लगता है कि हमारे अंदर यह करने की क्षमता है। अफरीदी ने कहा कि टेस्ट मैच में नहीं खेलने से वह टी20 और एकदिवसीय मैचों के लिए तरोताजा रहेंगे।