एकमात्र लक्ष्य रन बनाना-गांगुली
सौरव गांगुली ने कहा कि ब्रेंडन मैक्कुलम को उनकी जगह कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उनका एकमात्र लक्ष्य रन बनाना है और वे सिर्फ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं।उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताने वाले टीम के मालिक शाहरुख खान की टिप्पणी के लिए गांगुली ने कहा कि वे इस तारीफ के लिए उनके शुक्रगुजार हैं और आईपीएल टू में टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि मैक्कुलम शानदार खिलाड़ी हैं। वे अच्छे कप्तान भी होंगे। मैं उन्हें शुभकामना देता हूँ। मेरा एकमात्र लक्ष्य रन बनाना और टीम की जीत में योगदान देना होगा और मैं इसकी पूरी कोशिश करूँगा।विवादों से उनके पुराने नाते के बारे में पूछने पर गांगुली ने मुस्कराकर कहा कि उन्हें खुद नहीं पता कि ऐसा क्यों है। उन्होंने कहा मुझे नहीं पता कि ऐसा हमेशा मेरे साथ ही क्यों होता है। लेकिन एक खिलाड़ी होने के नाते विवाद खेल का हिस्सा है।गांगुली ने कहा कि जहाँ तक मेरी बात है तो भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं भारत का कप्तान रहा और लंबे समय तक खेला।