शाहरुख की क्रिकेट प्रशंसकों से अपील
श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर पाकिस्तान में हमले की घटना के बाद में इंडियन प्रीमियर लीग-टू के आयोजन की सुरक्षा संबंधी बढी़ चिंताओं के मद्देनजर बॉलीवुड बादशाह और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मुखिया शाहरुख खान ने अपनी टीम के प्रशंसकों से अपील की है कि वे आईपीएल के मैच देखने तभी आएँ, जब खुद को सुरक्षित महसूस करें। शाहरुख खान ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि भले इससे मेरे व्यावसायिक हितों को चोट पहुँच सकती है पर मैं आपसे अपील करूँगा कि आप ईडन गार्डन कोलकाता में मैच देखने तभी आएँ, जब आप सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सुनिश्चित हों। पाकिस्तान में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हमले की घटना को शाहरुख ने दु:खद बताते हुए कहा कि जिंदगी को रोका नहीं जा सकता। एक आम आदमी को अपनी रोजी-रोटी के लिए घर से निकलना ही पड़ता है और वह आतंकवाद की वजह से अपने रोजमर्रा के काम रोक नहीं सकता।शाहरुख ने लिखा जैसा कि मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद दिसंबर में प्रदर्शित अपनी फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' के संदर्भ में मैंने कहा था कि सिनेमाघरों में तभी जाएँ, यदि आप सुरक्षित महसूस कर रहे हों, उसी तरह मैं अब भी अपनी टीम के प्रशंसकों से यही अपील करूँगा।दो सप्ताह पूर्व बाएँ कंधे के ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे शाहरुख ने संकेत दिया कि वे बारहवें खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम के साथ रहेंगे।पिछले वर्ष उनकी टीम अंतिम चार में नहीं पहुँच पाई थी1 अपनी टीम के लिए इस बार उनका संदेश है कि वह अपने बॉलीवुड के 20 वर्षों के अनुभव से कहना चाहेंगे कि हारना बुरी बात नहीं है, पर हार से सबक लेकर आगे बढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुईं पर आज वे सफल हैं क्योंकि वे विफलता से डरे नहीं।अभिनेता ने संकेत दिया कि वे आयोजकों से अपील करेंगे कि उन्हें इस बार बाउंड्री के निकट बैठने दिया जाए क्योंकि भीड़ में बैठने पर कोई अंजाने में उनकी बाँह खींचकर उन्हें चोट न पहुँचा बैठे।ऑपरेशन के बाद पहली बार उन्होंने अपनी टीम की चीयरलीडर्स प्रतियोगिता 'नाइट्स एंड एंजिल्स' के लिए शूटिंग में हिस्सा लिया, जिसमें छह विजेता लड़कियाँ चुनी गईं। खान ने कहा कि यह उनकी टीम की ब्रांड बिल्डिंग की प्रक्रिया का हिस्सा है और ऐसे कार्यक्रमों के जरिये देशभर में नाइट राइडर्स टीम को घर-घर पहुँचाने की कोशिश है।