पीटरसन और फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड को संभाला
इंग्लैंड 6 विकेट खोकर 282 रन
मोहाली (भाषा) कप्तान केविन पीटरसन की 144 रन की शतकीय पारी और एलिस्टेयर कुक तथा एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ भागीदारियों के दम पर इंग्लैंड ने आज यहाँ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन वापसी की लेकिन भारत ने अंत में दो विकेट चटकाकर विपक्षी टीम पर शिंकजा कस लिया। सुबह सात गेंद के अंदर एक रन के स्कोर पर दो विकेट गँवाने के बाद इंग्लैंड की टीम संभलकर खेली और पीटरसन ने सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक (50 रन) के साथ 103 रन और फिर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (62 रन) के साथ 149 रन की साझेदारी निभाई, जिससे स्टंप उखड़ने तक वह छह विकेट पर 282 रन का स्कोर बनाने में सफल रही। मेहमान टीम इससे भी बेहतर स्थिति में हो सकती थी, लेकिन अंत में दो नाटकीय ओवरों ने परिस्थितियाँ बदल दी, जिसमें पीटरसन और फ्लिंटॉफ चलते बने। फ्लिंटॉफ के आउट होने के बाद स्टंप तक जेम्स एंडरसन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड की टीम अब भी भारत की पहली पारी से 171 रन से पिछड़ रही है और उसके हाथ में चार विकेट हैं। पीटरसन ने पाँच घंटे क्रीज पर टिककर 201 गेंद का सामना किया, जिसमें हरभजनसिंह की गेंद पर आकर्षक स्विच हिट छक्का और 17 चौके शामिल थे। पीटरसन अंत में इसी ऑफ स्पिनर की गेंद का शिकार बने।ऑलराउंडर फ्लिंटॉफ ने भी पीटरसन की तरह शानदार प्रदर्शन किया और पैवेलियन लौटने से पहले 132 गेंद का सामना करते हुए अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके और एक छक्का उड़ाया। पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में घने कोहरे से सुबह 90 मिनट का खेल नहीं हो सका लेकिन भारत को विकेट हासिल करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ा। भारत का पहला स्पैल इंग्लैंड को काफी महँगा पड़ा, जिसने शीर्ष क्रम के अपने दो बल्लेबाजों को गँवा दिया। चेन्नई में दो शतक जड़ने वाले एंड्रयू स्ट्रॉस (0) को जहीर खान ने अपनी तीसरी गेंद पर पगबाधा आउट किया। जहीर ने पगबाधा की अपील की और अंपायर डेरिल हार्पर ने भी अँगुली उठाने में देर नहीं की। इयान बेल (1) भी तीन गेंद ही खेल सके। वह हालाँकि अपना खाता खोलने में सफल रहे और एक रन बनाकर ईशांत शर्मा की पहली गेंद पर बोल्ड होकर पैवेलियन लौट गए। पीटरसन जैसे ही बल्लेबाजी के लिए उतरे भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने जहीर को हटाकर युवराजसिंह को गेंदबाजी पर लगाकर सबको हैरत में डाल दिया क्योंकि इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ओवर में स्ट्रास को आउट किया था।धोनी ने यह रणनीति शायद इसलिए अपनायी होगी क्योंकि चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में युवराज ने पीटरसन को आउट किया था, लेकिन उनकी यह योजना कारगर साबित नहीं हुई और जहीर को फिर से गेंदबाजी के लिए लगाया गया। दो विकेट गिरने के बाद पीटरसन और कुक ने संभलकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पीटरसन ने खुद को दबाव में नहीं आने दिया और ईशांत की गेंद पर अपना पहला चौका तथा फिर जहीर खान के ओवर में लेग स्लिप पर और आन ड्राइव से दो चौके जड़े। कुक ने भी सतर्कता से खेलते हुए जहीर के ओवर में दो चौके जमाए।लंच के बाद कुक ने जहीर के एक ही ओवर में लगातार दो बार गेंद सीमारेखा के बाहर पहुँचाई। कुक जब 44 रन के स्कोर पर थे तब जहीर की गेंद पर स्लिप में खड़े सचिन तेंडुलकर उनका कैच नहीं लपक सके, जिससे इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने छह रन और जोड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। बांये हाथ के इस बल्लेबाज ने जहीर की यॉर्कर का शिकार बनने से पहले 50 रन बना लिए थे। इंग्लैंड को हालाँकि पॉल कॉलिंगवुड (11 रन) की बढ़िया पारी की जरूरत थी लेकिन वह अमित मिश्रा की गेंद पर विकेटकीपर कप्तान महेंद्रसिंह धोनी को कैच दे बैठे। इस लेग स्पिनर ने अपनी बेहतरीन स्पिन से फ्लिंटॉफ को भी परेशान किया, लेकिन इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने फैसला किया कि आक्रामकता ही सर्वश्रेष्ठ डिफेंस है और उन्होंने इस समय एक-एक रन हासिल करने की रणनीति अपनाई। मिश्रा की गेंद पर लगातार दो चौके जमाने के बाद फ्लिंटॉफ ने युवराज को भी नहीं बख्शा। इस समय ऐसा लग रहा था कि वह एक बड़ी पारी खेलेंगे। वहीं दूसरे छोर पर पीटरसन ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह की गेंद पर शानदार स्विच हिट और स्लो स्वीप शॉट लगाते रहे। इंग्लैंड के कप्तान ने चाय ब्रेक से पहले मिश्रा की गेंद पर एक रन लेकर अपना 15वाँ शतक पूरा किया।भारत-इंग्लैंड टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड