इंग्लैंड के 6 क्रिकेटर भारत नहीं जाएँगे
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क के अनुसार मुंबई पर आतंकी हमले के बाद इंग्लैंड के छह क्रिकेटर भारत दौरे से कन्नी काट सकते हैं।कार्क ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के अधिकांश क्रिकेटरों से बात की है जो मुंबई पर हमले के बाद भारत के खिलाफ आखिरी दो वनडे रद्द करके स्वदेश लौट आए हैं। उन्होंने दावा किया कि इनमें से पाँच-छह भारत जाना नहीं चाहते। उन्होंने बीबीसी फाइव रेडियो से कहा मैं जानता हूँ कि पाँच से छह खिलाड़ी भारत दौरे पर नहीं जाएँगे। मैंने जिनसे भी बात की है, वे डरे हुए हैं। उन्होंने जो टीवी पर देखा, वह उससे दस गुना बदतर था जो यहाँ दिखाया गया। उन्होंने खिलाड़ियों के नाम नहीं लिए लेकिन तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिंसन और स्पिनर ग्रीम स्वान पहले ही भारत दौरे पर नहीं जाने की इच्छा जता चुके हैं। एंड्रयू फ्लिंटॉफ का भी यही मानना है जबकि जेम्स एंडरसन अपनी गर्भवती पत्नी के पास रूक सकते हैं। दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का भविष्य अब सुरक्षा विशेषज्ञ रेग डिकासन की रिपोर्ट पर निर्भर करता है। इंग्लैंड के लिए 37 टेस्ट और 32 वनडे खेल चुके कार्क ने कहा कि टीम का एकजुट रहना जरूरी है।उन्होंने कहा यदि कोई जाना नहीं चाहता तो किसी को भी नहीं जाना चाहिए। उन्हें कह देना चाहिए कि हमारा वहाँ जाना सुरक्षित नहीं है। कार्क ने कहा कप्तान केविन पीटरसन के बारे में मैं नहीं कह सकता। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके लिए परिवार प्राथमिकता है। जो खिलाड़ी नहीं जाना चाहते उन्हें नहीं जाना चाहिए। उन्होंने हालाँकि यह भी कहा कि दोयम दर्जे की टीम भारत भेजने का कोई फायदा नहीं है।