सोहेल तनवीर ने इस्लामाबाद में कल रात गैर अधिकृत प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नाराज कर दिया है जो इस तेज गेंदबाज के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है। तनवीर ने कल प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय क्रिकेट टीम से पाकिस्तान दौरा करने का आग्रह किया।
पीसीबी के आला हुक्मरानों को यह नागवार गुजरा है और अध्यक्ष एजाज बट मुख्य संचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ तथा नवनियुक्त महानिदेशक जावेद मियाँदाद ने इस पर नाराजगी जताई है।
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा इसमें कोई शक नहीं कि सोहेल ने बोर्ड की अनुमति के बिना ऐसी कांफ्रेंस करके केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन किया है।
उन्होंने कहा किसी भी खिलाड़ी को बोर्ड की अनुमति के बिना मीडिया से बात करने या प्रेस कांफ्रेंस की अनुमति नहीं है। खिलाड़ियों के केंद्रीय अनुबंध में इसका स्पष्ट उल्लेख है।
आतंकवादी हमले के दौरान तनवीर मुंबई में थे और वापसी के बाद से कह रहे हैं कि इसका असर खेल पर नहीं पड़ना चाहिए। पीसीबी सूत्रों ने बताया कि बट ने अपने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर भारत दौरे पर इस तरह के बयान ना दे।
एक सूत्र ने कहा अध्यक्ष कप्तान शोएब मलिक के इस बयान से भी खुश नहीं थे कि यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है तो उनके खिलाड़ी भारत जाने को तैयार है।