शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

जर्मनी फेड कप के फाइनल में

जर्मनी फेड कप के फाइनल में -
FILE
ब्रिसबेन (ऑस्ट्रेलिया)। दुनिया की सातवें नंबर की टेनिस खिलाड़ी एंजलिक कर्बर ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की सामंथा स्टोसुर से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की, जिससे जर्मनी 22 साल में पहली बार फेड कप फाइनल में पहुंचा।

कर्बर ने शुरुआती सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए दो घंटे 14 मिनट में पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन स्टोसुर को 4-6, 6-0, 6-4 से शिकस्त दी और जर्मनी को ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी।

कासी डेलाक्वा और आशलेघ बार्टी की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने हालांकि सूपड़ा साफ होने से रोका। इस जोड़ी ने जूलिया जार्जेस और अन्ना लेना ग्रोएनफील्ड को 6-2, 6-7, 10-2 से मात दी। डेलाक्वा और आंद्रिया पेतकोविच के बीच एकल मैच नहीं खेला गया।

इससे पहले पेतकोविच ने स्टोसुर को 6-1, 7-6 से जबकि कर्बर ने डेलाक्वा को 6-1, 6-0 से मात दी थी। जर्मनी ने इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से मात दी। अब जर्मनी की टीम फाइनल में इटली और चेक गणराज्य के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी। (भाषा)