शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 नवंबर 2011 (15:51 IST)

बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल में

बोपन्ना-कुरैशी की जोड़ी सेमीफाइनल में -
भारत के रोहन बोपन्ना ने अपने पाकिस्तानी साथी आयसम-उल-हक कुरैशी के साथ मिलकर पेरिस में चल नही एटीपी मास्टर्स टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

भारत-पाक की सातवीं वरीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के माइकल लोडरा और सर्बिया के नेनाद जिमोनजिक की जोड़ी को 3-6, 6-4, 10-6 से हराया।

बोपन्ना और कुरैशी की जोड़ी का मुकाबला सेमीफाइनल में बेलारूस के मैक्स मिर्नेई और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोड़ी से होगा। (भाषा)