शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 1 मार्च 2014 (12:58 IST)

महेश मनगांवकर ने जीता ब्रातिस्लाव स्क्वॉश टूर्नामेंट

महेश मनगांवकर ने जीता ब्रातिस्लाव स्क्वॉश टूर्नामेंट -
नई दिल्ली। युवा महेश मनगांवकर स्लोवाकिया की राजधानी ब्रातिस्लाव में आईएमईटी ओपन टूर्नामेंट जीतने वाले पहले भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी बने। यह पीएसए विश्व टूर चैलेंजर 5 प्रतियोगिता है।

19 वर्षीय और दुनिया के 98वें नंबर के खिलाड़ी महेश ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय चेक गणराज्य के दो बार के चैंपियन जॉन कोकल को 13-11, 11-8, 9-11, 7-11, 13-11 से हराया।

तीसरे वरीय महेश ने इसके बाद गत चैंपियन और स्कॉटलैंड के दूसरे वरीय ग्रेग लोबान को हराकर खिताब जीता। भारतीय खिलाड़ी ने 77 मिनट में 7-11, 11-8, 11-4, 6-11, 11-7 से जीत दर्ज की।

महेश ने लोबान के खिलाफ पहला गेम गंवा दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले 2 गेम जीतकर 2-1 की बढ़त बना ली।

दुनिया के 82वें नंबर के खिलाड़ी लोबान ने चौथा गेम जीतकर मैच को 5वें और निर्णायक गेम में खींचा लेकिन महेश ने अंतिम गेम 11-7 से अपने नाम करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। (भाषा)