शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ग्लास्गो , मंगलवार, 29 जुलाई 2014 (18:17 IST)

बैडमिंटन युगल में हम पीछे हैं : ज्वाला गुट्टा

बैडमिंटन युगल में हम पीछे हैं : ज्वाला गुट्टा -
FILE
ग्लास्गो। राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन की मिश्रित टीम स्पर्धा से खाली हाथ लौटने से निराश भारतीय युगल स्टार शटलर ज्वाला गुट्टा ने अपनी टीम में विशेषज्ञ मिश्रित युगल खिलाड़ी की कमी की बात करते हुए कहा कि अब समय है जब देश को अपना ध्यान युगल पर लगाना चाहिए।

एकल स्टार पारूपल्ली कश्यप और पीवी सिंधू ने कल अपने संबंधित मैच जीते, लेकिन दिल्ली खेलों के रजत पदक विजेता भारत को हार का सामना करना पड़ा। भारत सोमवार को सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले में 2.3 से हारकर कांस्य पदक से चूक गया।

गुट्टा ने कहा, हम काफी निराश हैं क्योंकि हमने पिछली बार दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था। हम ऐसा ही करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन एक विशेषज्ञ मिश्रित युगल खिलाड़ी के बिना यह मुश्किल है। इससे टीम स्पर्धा पर असर पड़ता है।

यह पूछने पर कि वे ग्लास्गो में युगल खिलाड़ी की कमी के साथ क्यों आए तो ज्वाला ने कहा, क्यों? जिन लोगों ने टीम का चयन किया, वह ही इस क्यों? का जवाब दे सकते हैं। जब आपको तीन मैच जीतने की जरूरत होती है तो इससे आप पर काफी दबाव हो जाता है। (भाषा)