शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri
Written By
Last Modified: करशी (उज्बेकिस्तान) , बुधवार, 6 मई 2015 (22:29 IST)

युकी 'करशी चैलेंजर' के क्वार्टर फाइनल में

युकी 'करशी चैलेंजर' के क्वार्टर फाइनल में - Yuki Bhambri
करशी (उज्बेकिस्तान)। युकी भांबरी ने लिथुआनिया के लौरिनास ग्रिगेलिस को हराकर बुधवार को यहां 'एटीपी करशी चैलेंजर' के एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि साकेत माइनेनी दूसरे दौर में हारने के बाद बाहर हो गए।
आठवीं वरीय युकी ने गैरवरीय लिथुआनियाई प्रतिद्वंद्वी को 50000 डॉलर की इनामी राशि वाली हार्ड कोर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दौर में 7-6, 6-1 से हराया। एक घंटा 19 मिनट तक चले मुकाबले में युकी ने अपने आठ में से सात ब्रेक प्वाइंट बचाए जिसने उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई।
 
युकी ने पहले सेट के टाईब्रेकर में पहुंचने के बाद उसे अपने नाम किया, लेकिन दूसरा सेट एकतरफा रहा और युकी ने दो बार अपने विरोधी की सर्विस तोड़ी। उन्होंने पिछले साल अमेरिकी ओपन के क्वालीफाइंग दौर में भी ग्रिगेलिस को हराया था।
 
22 साल के भारतीय खिलाड़ी अब रूस के शीर्ष वरीय और विश्व के 93 नंबर के खिलाड़ी तेमुराज गाबाश्विली से भिड़ेंगे, लेकिन साकेत को स्पेन के तीसरे वरीय एड्रियान मेनेन्डेज-मासेइरास के हाथों एक घंटे 33 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(12), 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।
 
बाद में युकी और मेनेन्डेज-मासेइरास की जोड़ी ने साकेत और दिविज शरण की भारतीय जोड़ी को 3-6, 6-4, 10-7 से हराकर युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई। एकल वर्ग के पहले दौर में बाहर हुए रामकुमार रामनाथन युगल वर्ग से भी बाहर हो गए। उन्हें और उनके जोड़ीदार रिकाडरे घेडिन को ब्राइडन क्लेन और रूआन रोएलोफ्से की जोड़ी ने 3-6, 6-3, 6-10 से हराया। (भाषा)