सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Young Afghani Women, IOC, Nomination, Thomas Bach
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 जुलाई 2018 (11:18 IST)

आईओसी में युवा अफगानी महिला का नाम हुआ शामिल

आईओसी में युवा अफगानी महिला का नाम हुआ शामिल - Young Afghani Women, IOC, Nomination, Thomas Bach
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों का नामांकन किया है, जिसमें महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए युवा अफगान महिला समीरा असगरी का नाम शामिल किया है।


आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि 24 वर्षीय असगरी ने अपने देश के लिए बास्केटबॉल खेला और प्रशासनिक भूमिकाएं निभाई हैं। बाक ने कहा, वह अफगानिस्तान की युवा महिला है जो महिलाओं के खेलने के अधिकार को बढ़ावा दे रही है और हम सभी जानते हैं कि यह आसान काम नहीं है।

बाक ने कहा, इस नामांकन से सिर्फ अफगानिस्तान के पुरुषों और महिलाओं को नहीं बल्कि उन सभी देशों को संदेश देना चाहते है जहां महिलाओं को खेलों में आने में परेशानी होती है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी जारी रखेंगे लय : बेयरस्टो