Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (12:14 IST)
खुशखबर! बदल सकता है योगेश्वर के ओलंपिक पदक का रंग
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल सकता है क्योंकि 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोव को डोप टेस्ट में नाकाम पाए जाने के बाद उनका पदक छीन लिया गया है।
रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में पाजीटिव पाया गया है। कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। उनका यह पदक रजत में बदल सकता है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि युनाइटेड विश्व कुश्ती और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति करेंगे। (भाषा)