शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yogeshwar Dutt gets silver in place of Bronze
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (14:04 IST)

योगेश्वर का लंदन ओलंपिक का कांस्य रजत में बदला

योगेश्वर का लंदन ओलंपिक का कांस्य रजत में बदला - Yogeshwar Dutt gets silver in place of Bronze
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त का लंदन ओलंपिक में जीता कांस्य पदक रजत में बदल गया जब दूसरे स्थान पर रहे रूस के दिवंगत बेसिक कुडुखोक को डोप टेस्ट में नाकाम रहने के कारण पदक गंवाना पड़ा।
 
योगेश्वर ने ट्वीट किया, 'मुझे आज सुबह ही पता चला कि मेरा ओलंपिक पदक अब रजत में बदल गया है । मैं यह पदक देशवासियों को समर्पित करता हूं।'
 
रूसी एजेंसी फ्लोरेसलिंग डाट ओआरजी के मुताबिक चार बार के विश्व चैम्पियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव को विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी द्वारा कराए गए डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है। कुडुखोव की 2013 में रूस में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी।
 
योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 60 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
 
रियो ओलंपिक में पुरुषों के 65 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग में पहले दौर में ही बाहर हुए योगेश्वर लंदन में कुडुखोव से प्री क्वार्टर फाइनल में हार गए थे लेकिन रूसी पहलवान के फाइनल में पहुंचने के बाद उन्हें रेपेचेज खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने कांस्य पदक जीता था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पीवी सिंधु बनेंगी CRPF की कमांडेंट