शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Hockey League semi-final
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 25 मई 2015 (15:16 IST)

विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल के लिए भारतीय महिला टीम घोषित - World Hockey League semi-final
नई दिल्ली। ऋतु रानी बेल्जियम के एंटवर्प में 20 जून से 4 जुलाई के बीच होने वाले एफआईएच हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल राउंड में भारत की 18 सदस्ईय महिला टीम की अगुवाई करेंगी। हॉकी इंडिया ने सोमवार को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की। दीपिका को उपकप्तान बनाया गया है।

भारत अपने अभियान की शुरुआत टूर्नामेंट में पहले दिन 20 जून को मेजबान बेल्जियम के खिलाफ करेगा। भारत को पूल बी में दूसरी रैंकिंग के ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पोलैंड और बेल्जियम के साथ रखा गया है।

पूल ए में नीदरलैंड्स, कोरिया, जापान, इटली और अजरबेजान की टीमें शामिल हैं। मुख्य कोच मैथियास आरेन्स की देखरेख में अभ्यास कर रही महिला टीम का लक्ष्य शीर्ष 4 में स्थान बनाना होगा जिससे वह एफआईएच हॉकी विश्व लीग फाइनल राउंड के क्वालीफाई करने के साथ ही 2016 के रियो ओलंपिक खेलों में भी अपनी जगह पक्की कर लेगी।

ऋतु रानी ने कहा कि टीम बहुत अच्छी स्थिति में है और वर्तमान अभ्यास शिविर से हमें अपने खेल में सुधार करने में मदद मिली।

हाल में दिल्ली में एफआईएच हॉकी विश्व लीग राउंड 2 और न्यूजीलैंड में हाक बे कप 2015 में हमने अपने खेल में सुधार दिखाया। हम उन गलतियों में सुधार की कोशिश कर रहे हैं, जो हमने पिछले टूर्नामेंटों में की थी।

ऋतु रानी ने कहा कि नए मुख्य कोच हमारे साथ अच्छी तरह से काम रहे हैं और उनसे हम नई रणनीतियां सीख रही हैं। माहौल सकारात्मक है और हम अपने प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

कोच आरेन्स ने कहा कि टीम अपनी कमजोरियों को दूर करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि टीम अच्छा कर रही है।

हमने पिछले मैचों की गलतियों और कमजोरियों पर गौर किया और हम इनसे पार पाने पर अच्छा काम रहे हैं। सभी खिलाड़ी सीखने के लिए बेताब हैं और कड़ी मेहनत कर रही है, जो कि टीम के लिए अच्छा है।

टीम इस प्रकार है-

गोलकीपर : सविता, रजनी इतिमारपु। रक्षापंक्ति : दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, सुनीता लाकड़ा, नमिता टोप्पो, सुशीला चानू। मध्यपंक्ति : ऋतु रानी, लिमिया मिंज, लिली चानू, नवजोत कौर, मोनिका, रेणुका यादव। अग्रिम पंक्ति : रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी, सौंदर्य एंडाला। (भाषा)