गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Cup hockey, Hockey Tournament, Tim Drumand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (15:50 IST)

विश्व कप हॉकी के पहले मैच में भारत से खेलना अच्छी चुनौती : ड्रमंड

World Cup hockey
भुवनेश्वर। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टिम ड्रमंड ने कहा कि विश्व कप हॉकी के पहले मैच में मेजबान भारत से खेलना ऐसी चुनौती है जिसका हर टीम को इंतजार रहता है।
 
 
दक्षिण अफ्रीका पूल सी के पहले मैच में 28 नवंबर को भारत से खेलेगी। ड्रमंड ने कहा, ‘पहला मैच भारत से खेलने से बेहतर क्या हो सकता है। मैने सुना है कि दर्शक काफी शोर मचाते हैं। मैं भारत में पहली बार नहीं खेल रहा हूं लेकिन मेरे कई साथी खिलाड़ी पहली बार आए हैं और भुवनेश्वर में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हम पिछली बार विश्व कप में 10वें स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हमने यहां आने से पहले फ्रांस के खिलाफ चार टेस्ट खेले हें लिहाजा हमारी तैयारी पुख्ता है।’ 
 
दक्षिण अफ्रीका से पहले अर्जेंटीना की टीम यहां पहुंच चुकी है। अर्जेंटीना के ड्रै्ग फ्लिकर गोंजालो पेलाट ने कहा, ‘भुवनेश्वर में खेलना अलग ही अनुभव है। हम इसे लेकर काफी रोमांचित हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
अरुण यादव को मतदान में गड़बड़ी की आशंका, बोले जनसमर्थन के बावजूद मिलते हैं कम वोट