रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World Boxing Championship Guwahati
Written By
Last Modified: रविवार, 26 नवंबर 2017 (19:41 IST)

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आग, फाइनल में विलंब

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में आग, फाइनल में विलंब - World Boxing Championship Guwahati
गुवाहाटी। दर्शकों के एक स्टैंड में बिजली की तार में आग लगने के कारण आज यहां एआईबीए विश्व महिला युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पहले फाइनल मुकाबले के बाद लगभग 45 मिनट तक खेल रोकना पड़ा।
 
नीतू के 48 किग्रा वर्ग में 2011 से भारत के स्वर्ण पदक के सूखे को समाप्त करने के बाद आयोजन स्थल पर कुछ मिनटों के लिए अंधेरा छा गया जब दर्शकों के एक स्टैंड में बिजली की तारों में आग लग गई और कुछ देर के लिए दर्शकों में डर पैदा हो गया। आयोजकों ने मुकाबलों को इसके बाद लगभग 45 मिनट तक स्थगित रखा लेकिन घटना के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ।
 
भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के कार्यकारी निदेशक आरके सचेती ने बताया, ‘प्रवेश द्वार से गुजरने वाली एक बिजली की तार में आग लग गई जो दर्शकों के प्रवेश के दौरान क्षतिग्रस्त हो गई। यह हालांकि मुख्य लाइन से नहीं जुड़ी थी, इसलिए कोई क्षति नहीं हुई।’
 
नीतू ने फाइनल में कजाखस्तान की झाजीरा उराकबाएवा को हराकर स्वर्ण पदक जीता जो 2011 में सरजूबाला देवी के स्वर्ण के बाद यह भारत का इस प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
विश्व कप महिला हॉकी में भारत का सामना इंग्लैंड से