सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Wimbledon Prize Money, Wimbledon
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 मई 2018 (18:34 IST)

विंबलडन की पुरस्कार राशि में वृद्धि

Wimbledon Tennis Tournament
लंदन। वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन ने वर्ष 2018 में टेनिस टूर्नामेंट की इनामी राशि में पिछले वर्ष की तुलना में 7.6 फीसदी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जो अब बढ़कर 3.4 करोड़ पाउंड पहुंच गई है। टेनिस चैंपियनशिप की कुल राशि में महिला और पुरुषों को बराबर से 22 लाख 50 हजार पाउंड की इनामी राशि वितरित की जाएगी, जो वर्ष 2017 की तुलना में इस बार 50 हजार पाउंड अधिक है।


गत वर्ष विजेता खिलाड़ियों को 22 लाख पाउंड की इनामी राशि दी गई थी। यदि अमेरिकी डॉलर में ग्रैंड स्लेम की इनामी राशि को आंका जाए तो विंबलडन में 4.65 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि होगी, जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन में 4.13 करोड़ डॉलर की कुल पुरस्कार राशि दी गई थी।

वहीं इस महीने होने वाले वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन में 4.71 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी। अगस्त में होने वाले वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन ने अभी अपनी पुरस्कार राशि की घोषणा नहीं की है। ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट विंबलडन दो से 15 जुलाई तक लंदन में खेला जाना है। (वार्ता) 
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
आईएसएसएफ विश्व रैंकिंग में शहज़ार रिज़वी नंबर वन