• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Vivo Pro Kabaddi League
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 जून 2018 (16:20 IST)

कबड्डी नीलामी में 12 लाख से 1.51 करोड़ का सफर

कबड्डी नीलामी में 12 लाख से 1.51 करोड़ का सफर - Vivo Pro Kabaddi League
मुंबई। प्रो कबड्डी लीग का जलवा इस कदर सिर चढ़कर बोलने लगा है कि पहले सत्र की नीलामी में सबसे महंगा खिलाड़ी 12 लाख रुपए में बिका था जबकि 6ठे सत्र की नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी की कीमत 1.51 करोड़ रुपए पहुंच गई है।
 
 
वीवो प्रो कबड्डी लीग की 6ठे सत्र की नीलामी में एक नहीं बल्कि 6-6 करोड़पति खिलाड़ी पैदा कर दिए हैं। ईरान के फजल अत्राचली को यू मुम्बा ने जब 1 करोड़ रुपए में खरीदा तो सभी की आंखें हैरत से फैल गई थीं लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने कबड्डी में नया इतिहास बना दिया। 
 
इसके बाद 5 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए की कीमत को पार कर लिया। कबड्डी नीलामी में कीमत ऐसी रही कि इसने कुश्ती, बैडमिंटन और फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। हरियाणा स्टीलर्स ने रेडर मोनू गोयत को 1.51 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा जबकि तेलुगु टाइटंस ने राहुल चौधरी को 1.29 करोड़, जयपुर पिंक पैंथर्स ने दीपक निवास हुडा को 1.15 करोड़ रुपए, पुणेरी पल्टन्स ने नितिन तोमर को 1.15 करोड़ और यूपी ने ऋषांक देवाडिगा को 1.11 करोड़ रुपए में खरीदा।
 
कबड्डी लीग के इतिहास में यह पहली बार हुआ, जब 6 खिलाड़ियों ने 1 करोड़ रुपए की कीमत को पार किया। इससे पहले 5 संस्करणों में किसी भी खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपए की कीमत नहीं मिल पाई है। सर्वाधिक कीमत पाने वाले मोनू गोयत ने बड़ी खुशी के साथ कहा कि मुझे खुशी और हैरानी दोनों है कि मैं इस सत्र में सर्वाधिक कीमत पाने वाला खिलाड़ी बन गया है। मुझ पर अब बेहतरीन प्रदर्शन करने की भारी जिम्मेदारी आ गई है और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की पूरी कोशिश करूंगा।
 
सबसे पहले 1 करोड़ पाने वाले फजल अत्राचली ने कहा कि अपने दूसरे घर यू मुम्बा में लौटकर मैं बहुत खुश हूं। इस टीम के साथ मेरा सफर शुरू हुआ था। प्रो कबड्डी लीग का पहला करोड़पति खिलाड़ी बनना मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है। अत्राचली का बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपए था।
 
दीपक ने कहा कि मैं बेहद रोमांचित हूं लेकिन मैं जयपुर के लिए आगामी सत्र में अपनी जिम्मेदारी को समझता हूं। मैं काफी गौरव महसूस कर रहा हूं। मुझे यह तो उम्मीद थी कि 1 करोड़ के आसपास बोली लगेगी लेकिन बोली यहां तक पहुंचेगी, यह उम्मीद नहीं थी। मैं पुणे टीम को मिस करूंगा जिसके साथ मैं 3 सत्रों तक खेला।
 
नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों में सुरेंदर नाडा को हरियाणा स्टीलर्स ने 75 लाख, संदीप कुमार धुल को जयपुर ने 66 लाख, रणसिंह को बंगाल वॉरियर्स ने 43 लाख, मंजीत छिल्लर को तमिल तलईवास ने 20 लाख, कुलदीप सिंह को पटना पाइरेट्स ने 22 लाख, श्रीकांत तेवतिया को बंगाल ने 25 लाख, प्रवेश भैंसवाल को गुजरात टीम ने 35 लाख, जीवा कुमार को यूपी योद्धा ने 45 लाख, मोहित छिल्लर को जयपुर ने 58 लाख, महेंद्र सिंह को बेंगलुरु बुल्स ने 40 लाख और दर्शन जे को तमिल टीम ने 28 लाख रुपए में खरीदा।
 
विदेशी खिलाड़ियों में ईरान के अबुजर को तेलुगु टाइटंस ने 76 लाख, जियाउर रहमान को बंगाल ने 33.25 लाख और जांग कुन ली को बंगाल ने 33 लाख रुपए में खरीदा। (वार्ता)