शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Viswanathan Anand wins World Rapid Chess Championship
Written By
Last Updated :चेन्नई , शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (13:17 IST)

आनंद ने जीता विश्व रैपिड खिताब, बोले...

आनंद ने जीता विश्व रैपिड खिताब, बोले... - Viswanathan Anand wins World Rapid Chess Championship
चेन्नई। 14 बरस बाद पहला रैपिड विश्व खिताब जीतने वाले भारत के धुरंधर शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा कि वे निराशावादी सोच के साथ टूर्नामेंट में उतरे थे लेकिन अपराजेय अभियान के साथ विश्व खिताब जीतकर खुद हैरान हैं। पिछले कुछ अर्से से लगातार खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना झेल रहे 48 बरस के आनंद ने शानदार वापसी करते हुए रियाद में रैपिड विश्व खिताब जीता।
 
जीत के बाद उन्होंने कहा कि पिछले 2 रैपिड टूर्नामेंट काफी खराब रहे थे। मैं यहां निराशावादी सोच के साथ उतरा था लेकिन यह अद्भुत सरप्राइज रहा लेकिन मैंने अच्छा खेला। पूर्व विश्व चैंपियन पूरे टूर्नामेंट में अपराजेय रहे और टाईब्रेकर में ब्लादीमिर फेडोसीव और इयान नेपोम्नियाश्चि को हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने 2 गेमों के टाईब्रेकर में फेडोसीव को 2-0 से हराया।
 
आनंद ने कहा कि यह साल उनके लिए काफी कठिन रहा। लंदन शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट बड़ा निराशाजनक रहा। ऐसा नहीं है कि लंदन में मुझे काफी अपेक्षाएं थीं लेकिन फिर भी मुझे लगा था कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। आखिरी स्थान पर रहना मेरे लिए करारा झटका था। टूर्नामेंट के पहले दिन उन्हें बहुत अच्छा लगा, क्योंकि वे अच्छा खेल रहे थे और इससे उन्हें अपने पुराने दिन याद आ गए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड ने विंडीज को 47 रन से हराया