विश्वनाथन आनंद ने एडम्स से भी बाजी ड्रॉ खेली
लंदन। पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को लंदन शतरंज क्लासिक के दूसरे दौर में सफेद मोहरों से खेलने के बावजूद इंग्लैंड के माइकल एडम्स के साथ अंक बांटने पड़े।
आनंद ने पहले दौर में अमेरिका के हिकारू नकामुरा के साथ भी बाजी ड्रॉ खेली थी। एडम्स के साथ उनकी बाजी 48 चाल तक चली, जिसके बाद दोनों खिलाड़ी बाजी ड्रॉ कराने में पर सहमत हो गए। अब उनके दो बाजियों में एक अंक हैं ।
दुनिया के चोटी के दस खिलाड़ियों के बीच खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में अभी तक किसी भी बाजी का परिणाम नहीं निकला है और लगातार दूसरे दिन सभी पांचों बाजियां ड्रॉ पर छूटी। इस तरह से सभी खिलाड़ियों के अभी एक-एक अंक हैं।
अन्य बाजियों में नार्वे के मैगनस कार्लसन ने रूस के सर्गेई कार्जाकिन, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव ने नकामुरा से, अमेरिका के फैबियानो कारूआना ने आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से तथा अमेरिका के वेस्ली सो ने रूस के इयान नेपोमिनियाची के साथ अंक बांटे। राउंड रोबिन आधार पर खेले जा रहे इस 3 लाख डॉलर इनामी टूर्नामेंट में आनंद का अगला मुकाबला कार्लसन से होगा। (भाषा)