वीनस बाहर, यूएस ओपन में मिलेंगी नई अमेरिकी चैंपियन
न्यूयार्क। यूएस ओपन में 'ऑल अमेरिकी' सेमीफाइनल मुकाबले में आखिर युवा स्लोएन स्टीफंस दो बार की चैंपियन वीनस विलियम्स पर भारी पड़ गईं और अब फाइनल में वे हमवतन मैडिसन की से भिड़ेंगी, जिससे इस बार ग्रैंड स्लेम में नई अमेरिकी चैंपियन मिलना तय है।
अमेरिका की स्टीफंस ने दो घंटे सात मिनट में वीनस को तीन सेटों में 6-1, 0-6, 7-5 से मात दी और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को उनके तीसरे यूएस ओपन खिताब से एक कदम दूरी पर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया। एक अन्य ऑल अमेरिकी सेमीफाइनल में मैडिसन की ने कोको वेंडेवेगे को 66 मिनट में 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
24 साल की खिलाड़ी ने निर्णायक सेट में काफी संयम से प्रदर्शन किया और जबरदस्त रैलियां खेलीं जबकि 37 वर्षीय वीनस पर थकान हावी दिखी और वह 51 बेजा भूलें कर बैठीं। वीनस ने मैच के बाद कहा 'यह मैच काफी बढ़िया था। आखिर में स्टीफंस ने मुझसे ज्यादा अंक जीते और यहीं परिणाम बदल गया।'
आर्थर ऐश स्टेडियम में इस सेमीफाइनल में वीनस ने दूसरे सेट में 4-0 के स्कोर पर मेडिकल टाइमआउट भी लिया और वह अपनी जांघ पर टेप लगाकर खेलने उतरीं। इसके बावजूद उन्होंने एकतरफा अंदाज में 6-0 से यह सेट जीतकर मैच को निर्णायक सेट में पहुंचा दिया। (वार्ता)