शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tennis Tournament, Qatar Open, Novak Djokovic
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (18:49 IST)

एक सेट पिछड़ने के बाद जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

एक सेट पिछड़ने के बाद जोकोविच ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश - Tennis Tournament, Qatar Open,  Novak Djokovic
दोहा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को विश्व के 36वें नंबर के खिलाड़ी हंगरी के मार्टन फुसकोविक्स के सामने पसीना बहाना पड़ा, लेकिन एक सेट पिछड़ने के बाद उन्होंने वापसी करते हुए 4-6, 6-4,  6-1 की जीत के साथ कतर ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
2 बार के कतर ओपन चैंपियन जोकोविच ने कहा कि मार्टन बहुत अच्छा खेले और वे काफी समझदार खिलाड़ी हैं। मैच में वे अपनी लय और चाल बदल रहे थे। मुझे उनसे जीतने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। मैच पूरे 2 घंटे में जाकर समाप्त हुआ और जोकोविच ने बैकहैंड विनर लगाने के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। शीर्ष वरीय सर्बियाई खिलाड़ी अब क्वार्टर फाइनल में 5वीं सीड निकोलाज बासिलाशिविल के खिलाफ खेलेंगे। 
 
जॉर्जिया के निकोलाज ने रूस के आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-4 से हराया। स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने अपने मैच में चिली के निकोलस जैरी को 6-4, 7-6 से हराया। वावरिंका क्वार्टर फाइनल में स्पेन के राबर्टो बतिस्ता अगुत से खेलेंगे। अन्य मैचों में फ्रांस के पियेरे ह्युज हर्बट ने रोमांचक मैराथन में जर्मनी के मैक्स मार्टेरेर को 6-3, 6-7, 7-6 से हराया। 
 
पिछले मैच में विश्व के 8वें नंबर के खिलाड़ी डॉमिनिक थिएम को हराने वाले हर्बट अगले मैच में टॉमस बेर्दिच से खेलेंगे जिन्होंने फर्नांडो वरदास्को को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर 'मुकद्दर के सिकंदर' बने मयंक अग्रवाल