शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table tennis, abhay chhajlani
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (23:33 IST)

भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने अभय जी को किया सम्मानित

भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने अभय जी को किया सम्मानित - Table tennis, abhay chhajlani
इंदौर। 'अभय प्रशाल' में इलेवन स्पोर्ट्‍स द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस (सेंट्रल इंडिया) के समापन अवसर शनिवार को भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के अध्यक्ष श्री अभय छजलानी को देश के टेबल टेनिस के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया। 
अभय जी के मार्गदर्शन में अभय प्रशाल में पिछले 33 सालों से ज्यादा वक्त से टेबल टेनिस संगठन के नियमित गतिविधियां संचालित हो रही हैं। यहां पर अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ही क्लब हाउस भी हैं, जहां खिलाड़ियों के रहने खाने के अलावा अन्य सुविधाएं भी हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस फेडरेशन मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के कंधों पर विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शिविरों की मेजबानी का भार भी सौंपता है। 
 
इस साल अभय प्रशाल में राष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं के अलावा चार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। अभय जी के मार्गदर्शन में चेयरमैन ओम सोनी, अध्यक्ष नरेंद्र कौशिक, महासचिव जयेश आचार्य के साथ उनकी पूरी टीम टेबल टेनिस के आयोजनों को सफल बनाने में जुटी रहती है, इसीलिए भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन ने फैसला लिया कि वह उन लोगों को सम्मानित करेगा, जो टेबल टेनिस के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं। 
 
यही कारण है कि शनिवार को जब राष्ट्रीय रैंकिंग टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का समापन हुआ, तब समारोह में अभय जी को सम्मानित किया गया। जब मंच से सम्मानित करने के लिए अभय जी का नाम पुकारा गया उन्हें भी कुछ लम्हों के लिए अचरज हुआ क्योंकि वे मुख्य अतिथि के रुप में सेंट्रल इंडिया के विजेता खिलाडियों को पुरस्कृत करने की हैसियत से आए थे। 
 
भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष पीसी चतुर्वेदी ने अभय जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर फेडरेशन के महासचिव धनराज चौधरी और कोषाध्यक्ष एमपी सिंह भी मौजूद भी थे। इस समारोह का दिल्ली दूरदर्शन के स्पोर्ट्‍स चैनल पर सीधा प्रसारण किया गया। (वेबदुनिया न्यूज) 
ये भी पढ़ें
टेस्ट मैच के लिए होलकर स्टेडियम में 500 सीटें बदलीं